विश्व हिन्दी लेखिका मंच" द्वारा महान कवयित्री "अमृता प्रीतम"की पुण्य स्मृति में संचालित"सम्मान योजना" के अंतर्गत हरदा से कवियत्री निशा रामकुचे अविरल को मिला सम्मान
अनिल मल्हारे हरदा / ग्राम पानलाई से कवियत्री निशा रामकुचे अविरल ने मध्यप्रदेश हरदा जिले का नाम गौरान्वित किया "विश्व हिन्दी लेखिका मंच द्वारा महान कवयित्री अमृता प्रीतम"की पुण्य स्मृति में संचालित"सम्मान योजना के अंतर्गत चयन समिति के निर्णयानुसार अमृता प्रीतम कवयित्री सम्मान से सम्मानित महिला रचनाकार में भारत के पांच राज्यो से चयनित जिसमें जयपुर (राजस्थान) बिलासपुर (छत्तीसगढ़) आगरा ( उत्तर प्रदेश ) लखनऊ (उत्तर प्रदेश) मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पानतलाई से कवियत्री निशा रामकुचे अविरल को मिला सम्मान| ये अभिव्यक्ति साहित्य मंच के माध्यम से अन्य रचनाकारों के लेखन को प्रखर बनाने एवं मंच प्रदान करने की पहल कर रही है। ये प्रकृति एवं महिलाओं से सम्बन्धित विषयों पर लेखन करती है। यह सम्मान निशा रामकुचे अविरल को सम्मान इनकी पांच कविताओं के आधार पार प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर परिवार वालो मित्रों,गुरुजनों ,साहित्यकारों एवं स्वजनों ने हर्ष जताया है। साथ ही बधाई प्रेसित की है